लवली कंडारा एनकाउंटर मामले में रालोपा के उदाराम मेघवाल ने प्रदेश उपाध्यक्ष और जिलाध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा

रालोपा

बाड़मेर. जोधपुर के लवली कंडारा एनकाउंटर मामले में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (रालोपा) के प्रदेश उपाध्यक्ष उदाराम मेघवाल ने पार्टी में अपने सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है। इस मामले में एक दिन पहले ही पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पुखराज गर्ग ने उदाराम से नोटिस भेजकर 5 दिन में स्पष्टीकरण मांगा था। दलित नेता उदाराम मेघवाल लवली एनकाउंटर मामले में रालोपा संयोजक हनुमान बेनीवाल और पार्टी की ओर से किए जा रहे प्रदर्शन को लेकर खफा चल रहे थे। इसे लेकर उन्होंने बेनीवाल के जोधपुर जाने से पहले अपनी आपत्ति दर्ज करवाई थी, लेकिन उसके बावजूद भी वे धरने-प्रदर्शन में शामिल हुए। इसके बाद से ही उदाराम नाराज थे।

उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर साफ तौर पर लिखा था कि लवली एनकाउंटर मामले में वे कभी अपराधियों का साथ नहीं दे सकते। इस मामले में पुलिस एनकाउंटर एकदम सही है। सोशल मीडिया पर उदाराम मेघवाल की यह पोस्ट जबरदस्त वायरल हुई थी। आनन-फानन में पुखराज गर्ग ने उदाराम को 1 दिन पहले ही नोटिस भेजकर 5 दिन के भीतर जवाब मांगा था। अब उदाराम ने लंबा चौड़ा सोशल मीडिया पोस्ट लिख रालोपा को अलविदा कह दिया है। पार्टी संयोजक एवं नागौर सांसद हनुमान बेनिवाल ने लवली कंडारा का समर्थन किया था। यह मेरी निजी राय थी। अनुशासनात्मक कार्रवाई क्या होती है। नोटिस के डर से अपराधी के पक्ष में खड़ा करना चाहते है, मैं ऐसी पार्टी में नहीं रहना चाहता हूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *