सरकार की कश्मीर नीति पूरी तरह से विफल, आम नागरिकों पर हो रहे है हमले -पायलट

सरकार की कश्मीर नीति पूरी तरह से विफल, आम नागरिकों पर हो रहे है हमले -पायलट

जोधपुर: पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कश्मीर के मुद्दे को लेकर केंद्र सरकार को घेरते हुए कहा कि कश्मीर में दिनों दिन हालात विकट होते जा रहे है। आम नागरिकों पर हमले बढ़ते जा रहे है। यदि ऐसे ही हालात घाटी में रहे तो आशंका सता रही है कि कहीं वर्ष 1990 जैसा दोहराव शुरू नहीं हो जाए। उस समय बड़ी संख्या में लोगों का कश्मीर घाटी से पलायन हुआ था।

उन्होंने आरोप लगाया कि केन्द्र सरकार की कश्मीर से जुड़ी नीतियां पूरी तरह से विफल रही है। सरकार के पास सिर्फ बातें और भाषण है। बेरोजगारी बढ़ रही है। देश में गरीबों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। महंगाई ने सभी को त्रस्त कर रखा है। पेट्रोल व डीजल के दाम सौ रुपए से ऊपर पहुंच चुके है, लेकिन सरकार है कि इस मसले पर बोलने का नाम ही नहीं ले रही है।

सचिन पायलट पूर्व मंत्री महिपाल मदेरणा के निधन पर शोक व्यक्त करने उनके गांव लक्ष्मण नगर जाने के लिए यहां आए थे। जोधपुर एयरपोर्ट पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ उनका स्वागत किया। एयरपोर्ट पर सचिन ने कहा कि देश में कांग्रेस ही एकमात्र पार्टी है जो राष्ट्रीय स्तर पर भाजपा को चुनौती दे सकती है।

पायलट के साथ दीपेंद्र सिंह शेखावत, हेमाराम चौधरी, राजेंद्र चौधरी, कांग्रेस नेता हाजी मुख्तियार ,करण सिंह उचयाडा, सेवादल के राजेश सारस्वत, एनएसयूआई के प्रदेश सचिव अभिषेक मेहता सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे। इस दौरान कुछ उत्साही कार्यकर्ताओं ने सचिन के समर्थन में जमकर नारेबाजी की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *