उदयपुर। परतापुर (बांसवाड़ा) दंगो मे अमसाजिक तत्वों द्वारा की गई घटना मे गम्भीर रुप से घायल गौरव प्रकाश भट्ट को उपचार हेतु जो महाराणा भुपाल चिकित्सालय, उदयपुर के सुपर स्पेसीलीटी ब्लॉक मे भर्ती है। उसे 11 हजार रुपए की आर्थिक सहायता विप्र फाउण्डेशन जोन 1A की ओर प्रदेश अध्यक्ष के.के.शर्मा, युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र पालीवाल, विप्र फाउण्डेशन बांसवाडा जिलाध्यक्ष योगेश जोशी ने चेक सौंपा।
इस मौके पर वीफा प्रदेश महामन्त्री लक्ष्मीकांत जोशी, सत्यनारायण पालीवाल,हरिश आर्य, युवा प्रकोष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ.ओम पारीख, प्रदेश आई टी सयोंजक मोहित जी सनाढय उपस्थित रहे एवं परिवारजन को हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।