जसरापुर/ झुंझुनूं। विप्र फाउंडेशन ने समाज के बुजुर्गजनों की सुविधार्थ वानप्रस्थ नामक सर्वसुविधायुक्त वृद्धाश्रम की स्थापना व संचालन करने का निर्णय लिया है।ऐसे आश्रम छोटे कस्बों और शहरों में बनाए जायेंगे जिसमें बीस लोगों के आवास, भोजन सहित सभी सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी।
यशस्वी पत्रकार, स्वतंत्रता सेनानी श्रद्धेय पं. झाबर मल्ल शर्मा के पौत्र, पूर्व मंत्री व छतीसगढ़ से सातवीं बार विधायक तथा विप्र फाउंडेशन के मुख्य संरक्षक सत्यनारायण शर्मा ने अपने पैतृक गांव जसरापुर (झुंझुनूं) में प्रथम विप्र वानप्रस्थ वृद्धाश्रम स्थापना और संचालन का सम्पूर्ण खर्च शर्मा परिवार की ओर से वहन करने की घोषणा की है।
विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राधेश्याम शर्मा “गुरूजी” ने बताया कि ऐसे बुजुर्ग जिनकी संतानें कार्यवश साथ नहीं रह पाती हों या जिनकी देखभाल करने वाला कोई ना हो अथवा जिन्हें अपने गांव से दूर का वातावरण रास ना आता हो ऐसे बुजुर्ग वानप्रस्थ में स्वाभिमान व सुविधापूर्वक रह सकेंगे। वानप्रस्थ में रहने वालों से उचित शुल्क लिया जायेगा तथा जिनकी आर्थिक स्थिति कमजोर होगी उनका खर्च विप्र फाउंडेशन वहन करेगा। विप्र फाउंडेशन के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष महावीर प्रसाद शर्मा ने आह्वान किया कि सक्षम लोग आगे आएं व अपने क्षेत्रों में वानप्रस्थ स्थापित कर, मानव सेवा को गौरवान्वित करें।