शेखावाटी शहीदों की भूमि-तिवाडी

शेखावाटी शहीदों की भूमि-तिवाडी

झुंझुंनू। झुंझुंनू के इन्द्रपुरा में राज्यसभा सांसद एवं वरिष्ठ भाजपा नेता घनश्याम तिवाडी द्वारा शहीद राईफल मैन कालूराम ओलखा की प्रतिमा अनावरण समारोह में उपस्थित होकर शहीद की प्रतिमा का अनावरण किया गया। तिवाडी द्वारा इस अवसर पर बताया कि देश के शहीदों द्वारा आजादी के बाद हुए युद्धों में अपने बलिदान और शोर्य से देश को विजेता बनाया। तिवाडी ने शेखावाटी भूमि को वीरों की भूमि की संज्ञा देते हुए कहा कि यहां हर घर से जवान सेना में सेवारत है और इस देश की रक्षा कर रहे है। इस अवसर पर उन्होनें शेखावाटी क्षेत्र वासियों का हरित क्रान्ति, शिक्षा की क्रान्ति, ओद्योगिक क्रान्ति तथा साहित्य के क्षेत्र इत्यादि में भी योगदान बताया।

तिवाडी ने बताया कि राजस्थान के पश्चिमी, पूर्वी सभी क्षेत्रों में नहरों से सिंचाई तथा पीने का पानी दिया जा रहा है जबकि राज्य के केवल सीकर एवं झुंझुंनू जिलों को आज तक नहरों से जोडने की योजना नहीं बनाई गई। तिवाडी ने शेखावाटी को भारत का ताज की संज्ञा देते हुए बताया कि उन्होनें वर्ष 1984 से इस क्षेत्र को नहरों से जोडे जाने के लिए विधानसभा में मुद्दा उठाया। उन्होनें कहा कि सीकर और झुंझुंनू जिलों को नहरों से जोडने तथा पानी की समस्या से निजात दिलाने हेतु वे भरसक प्रयास करेंगे। इस हेतु उन्होनें सुजला समिति बनाकर गांव गांव में भागीरथ बनाने का संकल्प भी दिलाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *