पतंगबाजी से घायल 913 पक्षियों का किया गया उपचार

पतंगबाजी से घायल 913 पक्षियों का किया गया उपचार

जयपुर। राजस्थान जन मंच पक्षी चिकित्सालय प्राकृत भारती मालवीय नगर जयपुर द्वारा जयपुर के अलग-अलग क्षेत्रों में 49 घायल पक्षी सहायता केंद्र स्थापित कर 913 घायल पक्षियों का उपचार किया गया। पक्षियों में ज्यादातर कबूतर घायल हो रहे हैं। इनमें से 427 पक्षियों को तुरंत उपचार के बाद उड़ा दिया। संस्था के पदाधिकारी रवि खत्री ने बताया कि बेजुबान पक्षियों के इलाज के लिए मकर संक्रांति पर सभी कैंपों में वालंटियर और कार्यकर्ताओं ने 13,14 और 15 जनवरी को बेजुबानों की जिंदगी बचाने में लगे रहे। राजधानी के चांदपोल, बड़ी चौपड़ ,विद्याधर नगर ,जगतपुरा, सांगानेर, त्रिवेणी चौराहा ,राजा पार्क, मालवीय नगर, मुरलीपुरा ,सोडाला आदि स्थानों पर यह तीन दिवसीय कैंप आयोजित किया गया।

रवि खत्री ने बताया कि एंबुलेंस के माध्यम से पतंगबाजी से घायल पक्षियों को एकत्र किया गया। यह पूरा अभियान पक्षी चिकित्सालय के संस्थापक कमल लोचन के नेतृत्व में आयोजित हुआ। राजस्थान जन मंच ट्रस्ट पक्षी चिकित्सालय के वरिष्ठ चिकित्सक एवं पदाधिकारी गण डॉ. अनिल, डॉ. मनोज, डॉ. पुरुषोत्तम के नेतृत्व में 150 चिकित्सा स्टाफ व वॉलिंटियर ने अपनी सेवाएं प्रदान की। माइक्रो चिकित्सा ,आश्रय के लिए अधिक घायल पक्षियों को संस्था के स्थाई पक्षी चिकित्सालय में भर्ती किया गया। जिन्हें स्वस्थ होने पर उड़ाया जाएगा। राजस्थान जन मंच पक्षी चिकित्सालय मालवीय नगर स्थित यह चिकित्सालय निरंतर अपनी सेवाएं दे रहा है। तीन दिवसीय कैंप के बाद भी पक्षी चिकित्सालय में सेवाएं यथावत रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *