जयपुर। भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा कर्नाटक के हुबली – धारवाड़ में सोमवार को आयोजित 26 वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव के समापन समारोह में राजस्थान के श्री कुलदीप वर्मा को वर्ष 2019-20 के लिए समुदाय के प्रति उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए राष्ट्रीय युवा पुरस्कार से सम्मानित किया गया। कुलदीप जयपुर जिले के जालसू पंचायत समिति के ग्राम देवगुढ़ा के निवासी है।
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, कर्नाटक के राज्यपाल थावर चाँद गहलोत और मुख्य मंत्री बसवराज बोम्मई ने प्रमाण पत्र, मेडल, 1 लाख का नगद युवा पुरस्कार से सम्मानित किया। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल सहित कई गणमान्य जन प्रतिनिधि और अधिकारी समारोह में मौजूद थे। वर्मा ने कोविड-19 जैसी भयंकर महामारी के दौरान मास्क वितरण, सैनिटाइजर छिड़काव, जरूरतमंदों को भोजन वितरण, और स्वच्छता एवं जल संरक्षण अभियान, पौधारोपण अभियान, रक्तदान शिविर, स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम, ग्रामीण क्षेत्रों को खुले में शौच से मुक्त करवाकर ओडीएफ प्लस (ODF+) ग्राम बनाने में योगदान, महिला सशक्तिकरण, युवा सशक्तिकरण एवं अन्य आयोजनों में नेतृत्व क्षमता का प्रदर्शन किया।