अमृतसर: पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने राज्य के एडवोकेट जनरल (AG) एपीएस देओल का इस्तीफा मंजूर कर लिया है। कैबिनेट बैठक के बाद आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि नए AG की नियुक्ति जल्द कर दी जाएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश के नए डीजीपी की नियुक्ति यूपीएससी से पैनल मिलने के बाद की जाएगी।
नियुक्ति के विरोध में सिद्धू ने दिया था इस्तीफा
AG के पद पर एपीएस देओल की नियुक्ति का सिद्धू ने जमकर विरोध किया था। उन्होंने महाधिवक्ता और डीजीपी की नियुक्ति के विरोध में प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा देकर कांग्रेस हाईकमान को भी चौंका दिया था। दो दिन पहले ही नवजोत सिंह सिद्धू और एपीएस देओल के बीच वार-पलटवार हो चुका है।
Punjab Cabinet accepted the resignation of Advocate General APS Deol: Punjab CM Charanjit Singh Channi pic.twitter.com/VCZElqM9tx
— ANI (@ANI) November 9, 2021
चन्नी ने मानी सिद्धू की शर्त
नवजोत सिंह सिद्धू हाईकमान और पंजाब सरकार को अपनी शर्त मनवाने में कामयाब रहे। अपना इस्तीफा वापस लेते वक्त सिद्धू ने शर्त रखी थी कि जब तक महाधिवक्ता के पद पर नई नियुक्ति नहीं की जाती है तब तक वह पार्टी मुख्यालय नहीं जाएंगे। आखिरकार चन्नी सरकार ने उनकी शर्त को मान लिया। अब इस पद पर नई नियुक्ति होगी।