मुख्यमंत्री के सलाहकार डॉ. राजकुमार शर्मा ने गाई धमाल और चंग पर थिरके

मुख्यमंत्री के सलाहकार डॉ. राजकुमार शर्मा ने गाई धमाल और चंग पर थिरके

झुंझुंनू : मुख्यमंत्री गहलोत के सलाहकार डॉ.राजकुमार शर्मा होली कार्यक्रम में जमकर थिरके और उन्होंने धमाल गाई। मौका था परसरामपुरा में स्थित शास्त्री फार्म हाऊस पर होली स्नेह मिलन व फागोत्सव कार्यक्रम का। प्रोग्राम में कलेक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी और एसपी प्रदीप मोहन शर्मा भी पहुंचे थे।

कोरोना महामारी के बाद पहली बार विशाल स्तर पर होली स्नेह मिलन कार्यक्रम होने से लोगों में भारी उत्साह था। फागोत्सव में मुख्यमंत्री सलाहकार विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा खुद लोगों की अगवानी करते नजर आये, फाल्गुनी गीत गाए और कार्यकर्त्ताओं के साथ जमकर लुत्फ उठाया। डॉ. राजपाल शर्मा ने कार्यकर्त्ताओं को होली की बधाई दी। फागोत्सव में मूंगाराम पार्टी जयपुर, हरनंद पार्टी नवलगढ़, प्रसिद्ध गायक बल्ली मोहनवाड़ी-पूजा डोटासरा और चंद्रशेखर सीकर ने धमाल व राजस्थानी प्रस्तुतियां दीं।

मुख्यमंत्री के सलाहकार डॉ. राजकुमार शर्मा ने गाई धमाल और चंग पर थिरके
प्रोग्राम में कलेक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी और एसपी प्रदीप मोहन शर्मा भी पहुंचे।

कार्यक्रम में उनके पिता रामनिवास शास्त्री, भाई डॉ. विनोद शर्मा, सुरेश शर्मा, देशराज शर्मा ने आगंतुकों का स्वागत किया। फागोत्सव में जिला कलक्टर लक्ष्मणसिंह कुड़ी, जिला पुलिस अधीक्षक प्रदीप मोह‌न शर्मा, सीएमएचओ डॉ. छोटेलाल गुर्जर, एडीएम जेपी गौड़, एएसपी तेजपाल सिंह, नवलगढ़ पालिकाध्यक्ष शोएब खत्री, उपाध्यक्ष कैलाश चोटिया, मुकुंदगढ़ पालिकाध्यक्ष मनीष चौधरी, डीएसपी सतपालसिंह, तहसीलदार ज्वाला सहाय मीणा समेत विभिन्‍न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी, क्षेत्र के जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, सरपंचगण आदि जनप्रतिनिधि तथा हजारों लोगों ने कार्यक्रम में भाग लिया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *