झुंझुनूं। विप्र फाउंडेशन की ओर से परशुराम कुंड अरुणाचल में 51 फ़ीट पंचधातु की प्रतिमा स्थापित करने के लिए भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्यारेलाल ढुकिया ने अंशदान किया तथा सर्व समाज की इसमें भागीदारी की सराहना करते हुए अन्य से भी अधिक से अधिक सहयोग राशि का आश्वासन दिया।
विप्र फाउंडेशन के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष महावीर प्रसाद शर्मा ने अपने झुंझुनूं प्रवास के दौरान ढुकिया से मुलाकात की तथा उन्हें परशुराम कुंड प्रकल्प के बारे में जानकारी दी। शर्मा के साथ विप्र फाउंडेशन जोन प्रभारी विमलेश शर्मा, कपिलेश शर्मा,श्री किशन स्वामी भी मौजूद थे।