विप्र फाउंडेशन ने लंपी से गोमाता की रक्षार्थ के लिए किया विशेष अनुष्ठान

विप्र फाउंडेशन ने लंपी से गोमाता की रक्षार्थ किया विशेष अनुष्ठानVipra Foundation did a special ritual to protect the cow from lumpi

जयपुर। विप्र फाउंडेशन की ओर से मंगलवार जयपुर में लम्पी वायरस् से गोमाता की रक्षार्थ 11 वैदिक शास्त्रों के पारागंत विद्वानों ने आचार्य प॰ मोहित के सानिध्य में वैदिक मंत्रों का जाप कर अनुष्ठान किया।

न्यू सॉंगानेर रोड सोडाला स्थित रामेश्वर धाम मंदिर में हुए इस अनुष्ठान में विफा जोन-1 के प्रदेशाध्यक्ष राजेश कर्नल, प्रदेश संगठन सचिव पुष्पेंद्र शर्मा, महामंत्री पंकज दीक्षित,सचिव अंशुमन शास्त्री एवं ललितेश शर्मा आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *