झालावाड़ : बकानी इलाके में नकाबपोश तीन बदमाशों ने अनाज व्यापारी की दुकान को लूटने का प्रयास किया। तीन नकाबपोश बदमाशों ने नौकर के पिस्टल लगाकर व्यापारी को बुलाने को कहा, व्यापारी ग्राहक समझ नीचे की और बड़ा और देखा की तीन नकाबपोश बदमाश खड़े है व्यापारी ऊपर छत की और भाग चिलाया। व्यापारी के चिल्लाने पर लुटेरे भाग गए। दुकान के आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज में तीनों बदमाश नजर आ रहे हैं। पुलिस ने आरोपियों की तलाश में नाकाबंदी कर दी है।
व्यापारी के चिल्लाने से डरकर भागे बदमाश
बकानी थानाधिकारी मोहम्मद इब्राहिम ने बताया कि अनाज व्यापारी पूनमचंद जैन की माचलपुर मार्ग स्थित दुकान पर लूट का प्रयास किया गया। सुबह करीब 7 बजे बाइक पर नकाबपोश 3 बदमाश आए। उन्होंने दुकान में काम करने वाले कर्मचारी जगदीश के सिर पर पिस्टल लगा दी और व्यापारी के बारे में पूछा। ग्राहक समझ कर व्यापारी भी नीचे आया लेकिन मुंह पर कपड़ा बांधे तीनों बदमाशों को देखकर मामला समझ गया। वह वापस छत पर भागा और जोर से चिल्लाने लगा। तीनों नकाबपोश बदमाश दुकान में रखे नकद राशि से भरे गल्ले को उठाकर भागने लगे। मगर लोहे की चैन से बंधा गल्ला नीचे गिर गया। घबराकर गल्ला छोड़कर तीनों बाइक से भाग गए।
व्यापारी की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले। जिसमें तीनों बदमाश नजर आ रहे हैं। बाइक पर नंबर प्लेट भी लगी हुई नहीं थी। पुलिस ने क्षेत्र में नाकेबंदी कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है। 12 अक्टूबर को झालावाड़ जिले के भवानीमंडी कस्बे में भी एक अनाज व्यापारी से 5 लाख रुपए से भरा बैग छीनकर लूटने का प्रयास किया गया था।