स्कूल से घर लौट रहे बच्चों पर बिजली गिरी, तीन की मौत

बच्चों

झालावाड़ : आगर मालवा (मध्य प्रदेश) जिले के सोयत खुर्द गांव में सरकारी स्कूल की छुट्टी होने पर 10 बच्चे घर आ रहे थे। इसी दौरान बच्चों पर आकाशीय बिजली गिर गई, जिसमें 3 की मौत हो गई। मरने वालों में 2 सगे भाई शामिल हैं। 4 बच्चे झुलस गए हैं। सभी घायलों को झालावाड़ के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। हादसा राजस्थान के झालावाड़ जिले से सटे मध्य प्रदेश के सोयत खुर्द (आगर मालवा) गांव में हुआ है।

घायल बच्चों को लेकर झालावाड़ अस्पताल पहुंचे हरीश पंचाल ने बताया कि घटना मंगलवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे की है। आगर मालवा (मध्य प्रदेश) जिले के सोयत खुर्द गांव में सरकारी स्कूल की छुट्टी होने पर 10 बच्चे घर आ रहे थे। अचानक तेज बारिश शुरू हो गई। भीगने से बचने के लिए बच्चे बरगद के पेड़ के नीचे खड़े हो गए। इन बच्चों पर बिजली गिर गई। तीन बच्चे सुरक्षित थे, बाकी गंभीर रूप से झुलस गए थे।

हादसे की जानकारी के बाद सभी बच्चों को लेकर झालावाड़ हॉस्पिटल ले गए। वहां 3 बच्चों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इनमें सगे भाई कुंदन (16) पुत्र हरिश्चंद्र और चंदन (14) पुत्र हरिश्चंद्र निवासी सोयत खुर्द शामिल हैं। इसके अलावा भोला (16) पुत्र जगदीश वर्मा निवासी सोयत खुर्द की भी मौत हुई है। गंभीर रूप से झुलसे 4 बच्चों को डॉक्टरों ने भर्ती कर लिया। इसमें कृष्णपाल (15) पुत्र नारायण निवासी हुलिया खेड़ी, इंद्र सिंह (15) पुत्र एलकार सिंह निवासी धुलिया खेड़ी, रामबाबू (10) पुत्र कैलाश मेवाड़ा निवासी सोयत खुर्द, विशाल (14) पुत्र मेहरबान निवासी सोयत खुर्द शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *