भींडर (उदयपुर)। जनता सेना सुप्रीमों रणधीर सिंह भींडर ने पुलिस -प्रशासन पर जोधपुर विश्व विद्यालय के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष रविन्द्र सिंह भाटी पर झूठे मुकदमे लगाकर पांच दिनों से जेल में बंद कर रखने की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए भाटी को तत्काल रिहा करने की मांग करते हुए आंदोलन की चेतावनी दी हैं।
भींडर ने कहा कि जोधपुर विश्व विद्यालय के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष रविन्द्र सिंह भाटी को छात्रो की विभिन्न मांगों को लेकर शांतिपूर्ण प्रदर्शन करते हुए गिरफ्तार कर एक बार तो रिहा कर दिया गया, लेकिन पुलिस ने बाद में सरकारी संपति को नुकसान व महिला छेड़छाड़ का झूठा मुकदमा दर्ज कर पिछले 5 दिनों से बंद कर रखा है। पुलिस की इस कार्यवाही को लेकर रोष है। अगर भाटी को बिना शर्त रिहा नहीं किया गया तो प्रदेशव्यापी आंदोलन होगा। जनता सेना भी बड़े पैमाने पर आंदोलन करेगी तथा भाटी को न्याय दिलवाकर ही दम लेगी।