विप्र फाउंडेशन की ओर से सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ हुआ संपन्न

विप्र फाउंडेशन की ओर से सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ हुआ संपन्न

जालोर। विप्र फाउंडेशन की सांस्कृतिक प्रदूषण फैलाने वालों को कड़ा संदेश देने की बड़ी तैयारी में इसकी शुरुआत 21 फरवरी मंगलवार को सर्व समाज को साथ ले देशभर में रामायण पूजन और हनुमान चालीसा पाठ से किया। जालोर जिले के आहोर,जालोर, सायला, भीनमाल, जसवन्तपुरा, रानीवाड़ा, सांचौर, सहित चितलवाना सभी ब्लॉक में 112 स्थानों पर श्रीरामचरितमानस व हनुमान चालीसा पाठ आयोजन सम्पन्न हुए, सभी कार्यक्रम‌‌ ब्लॉक के मंदिरो- देवालयों आदि धार्मिक स्थलों पर सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ के आयोजन हुआ l

विप्र फाउंडेशन की ओर से सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ हुआ संपन्न विप्र फाउंडेशन जोन 1 Cके प्रदेश महामंत्री दिनेश कुमार दवे ने बताया कि इस राष्ट्र स्तरीय आह्वान के दृष्टि गत जोन 1C के जोधपुर, सिरोही,पाली, बाड़मेर,बालोतरा व जालोर जिलों में कार्यक्रम सम्पन्न हुए। विप्र फाउंडेशन जालोर के जिला प्रवक्ता ललित प्रसाद दवे व कार्यक्रम संयोजक मुकेश जोशी ने बताया कि आहोर ब्लॉक में 8 स्थानों पर, जालोर में 12,सायला में 8, बागोडा में 7, भीनमाल में 22 , जसवन्तपुरा में11, रानीवाड़ा में 24,सांचोर में 11, चितलवाना मे 9 स्थानों पर श्रीरामचरितमानस व हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन हुआ।

विप्र फाउंडेशन की ओर से सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ हुआ संपन्नविप्र फाउंडेशन ने रामायण,जैसे पवित्र ग्रंथ को जलाने फाड़ने की हो रही निंदनीय घटनाओं के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए देव, देवालय, देवभूमि और देवदूत वंदन प्रकोष्ठ का अलग से गठन भी किया गया ताकि ऐसी धर्म व राष्ट्र विरोधी ताकतों को मुंह तोड़ जबाव दिया जा सके। विप्र फाउंडेशन के जिला अध्यक्ष हीरालाल सारस्वत ने बताया कि हनुमान चालीसा पाठ आयोजन प्रदेश के सभी जिलों, तहसीलों,कस्बों,गांवों आदि में स्थानीय इकाइयों की ओर से किया गया।

विप्र फाउंडेशन की ओर से सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ हुआ संपन्न

12 मार्च को बांदीकुई में होने वाले विप्र महाकुंभ में भी सांस्कृतिक प्रदूषण के खिलाफ बडे जन आन्दोलन की रुपरेखा तय की जायेगी, ताकि हमारे धार्मिक आस्था के खिलाफ कुप्रचार करने वालों को करारा प्रत्युत्तर दिया जा सके।

विप्र फाउंडेशन की ओर से सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ हुआ संपन्न विप्र फाउंडेशन की ओर से सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ हुआ संपन्न

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *