मोरादेवी क्रिकेट क्लब: कमालपुरा एवं सिंदोली के बीच खेला गया फाइनल,सिंदोली जीता

WhatsApp Image 2023 05 07 at 7.03.57 PM e1683468799854

जालोर: कमालपुरा गांव में मोरादेवी क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में 20 अप्रेल से चल रहे क्रिकेट मैच का फाइनल कमालपुरा एवं सिंधौली बस्सी के बीच खेल गया। राजस्थान पंचायत समिति सदस्य संघ सह-संयोजक सरस्वती मीना ने बताया कि आज का फाइनल मैच कमालपुरा और सिन्दोली के बीच खेला गया। जिसमें सिन्दोली विजयी रही। पहले बैटिंग करते हैं कमालपुरा ने 95 रन का स्कोर बनाया जसे सोन्दोली ने 11 ओवर में 7 विकिट खोकर प्राप्त कर लिया। मैंन ऑफ मैच आशीष रहा।

नर्सेज़ नेता मनोज दुब्बी एवं सोमसिंह मीणा ने बताया की स्वास्थ मन के लिय खेल जरुरूरी है खेलो का हमारे जीवन मे बहुत बड़ा योगदान रहता है। यह सामाजिक मानसिक एवं शारीरिक रूप से हम सभी के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण हैं। आदित्य कोतवाल एवं जालेंद्र मीना ने बताया कि पिछले 20 दिनों से जारी इस क्रिकेट महाकुंभ में 50 से भी अधिक टीमों ने भाग लिया। इस टूर्नामेंट में तृतीय स्थान पर गोरडा एवं खेड़ी चौथे स्थान पर रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *