जालोर : चितलवाना थाना पुलिस और DST ने एक सरकारी टीचर सहित 2 तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 18 किलो 995 ग्राम अफीम और 11 लाख 98 हजार रुपए कैश बरामद किए हैं। इसके साथ ही पुलिस ने तस्करी में काम ली जा रही क्रेटा गाड़ी भी जब्त की है।
एसपी हर्षवर्धन अग्रवाला के निर्देश पर जिले में अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सांचौर दशरथ सिंह, सांचौर वृताधिकारी रूपसिंह इन्दा के सुपरविजन में लालाराम उप निरीक्षक प्रभारी डीएसटी और जसराज उप निरीक्षक थानाप्रभारी चितलवाना के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया।
पुलिस टीमों ने निरन्तर गश्त, नाकाबंदी एवं तकनीकी के आधार पर नेशनल हाईवे-68 सरहद चारणीम से आरोपी श्रवण कुमार (38) पुत्र रुगनाथराम विश्नोई, निवासी रतनपुरा, पुलिस थाना चितलवाना और कैलाश चन्द्र (34) पुत्र हरीशचन्द्र विश्नोई निवासी सेवाड़ा, पुलिस थाना करड़ा को गिरफ्तार किया है। कैलाश चंद्र गवर्नमेंट प्राइमरी स्कूल मलार नाडी में टीचर है। आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट में मामला दर्ज किया गया है।