जयपुर : अतिरिक्त मुख्य सचिव माइंस एवं पेेेेट्रोलियम डाॅ. सुबोध अग्रवाल ने कहा है कि राज्य की प्रस्तावित नई खनिज नीति अन्य प्रदेशों की तुलना में अधिक पारदर्शी, निवेशपरक, खनिज खोज और दोहन को बढ़ावा देने वाली और अधिक राजस्व बढ़ाने वाली होगी। उन्होंने नई खनिज नीति का प्रारुप 15 दिवस में राज्य सरकार को प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।
एसीएस डाॅ. सुबोध अग्रवाल शुक्रवार को सचिवालय से वीसी के माध्यम से नई खनिज नीति का प्रारुप तैयार कर रही समिति के सदस्यों से रुबरु हो रहे थे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पिछले दिनों कहा था कि खनन के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए राजस्थान को पूरी प्रतिवद्धता, तकनीक का बेहतर उपयोग, कार्यशैली में पारदर्शिता और इंवेस्टमेंट फ्रैण्डली नई खनिज नीति जल्दी ही जारी की जाएगी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री गहलोत की पहल और दिशा-निर्देशों के अनुसार राज्य की नई खनिज नीति को अंतिम रुप दिया जा रहा है। नई खनिज नीति में माइंस एवं पेट्रोलियम मंत्री प्रमोद जैन भाया ने अन्य प्रदेशों की खनिज नीति के अध्ययन कर उनके सकारात्मक पक्षों का भी समावेष करने को कहा है।
डाॅ. सुबोध अग्रवाल ने बताया कि राज्य की नई खनिज नीति में खनिज संपदा के वैज्ञानिक दोहन, पारदर्शी तरीके से खनिज लीजों का आवंटन, रोजगार परक, जीरो वेस्ट खनन और पर्यावरण संरक्षण पर जोर दिया जाएगा। उन्होेंने बताया कि समिति द्वारा खनिज नीति का प्रारुप लगभग तैयार कर लिया गया है और चर्चा के दौरान आए आवश्यक सुझावों का समावेश करते हुए समिति को 15 दिनों में प्रस्तावित नीति का प्रारुप प्रस्तुत करने को कहा गया है।
उन्होेंने बताया कि नई खनिज नीति का उद्देश्य राज्य में खनिज संपदा का संरक्षण करते हुए खनन गतिविधियों का संचालन, लोगोें को अधिक से अधिक रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने और इस क्षेत्र में निवेशकों को आकर्षित करते हुए प्रदेश में खनन क्षेत्र में निवेश आकर्षित करने के साथ ही राजस्व बढ़ाना है। उन्होंने बताया कि नई नीति में व्यवस्था के सरलीकरण पर भी जोर दिया जा रहा है।
गौरतलब है कि राज्य में नई खनिज नीति का प्रारुप तैयार करने के लिए अतिरिक्त निदेशक श्री एनके कोठ्यारी की अध्यक्षता में श्री अजय शर्मा अतिरिक्त निदेशक भूविज्ञान, श्री बीएस सोढ़ा अतिरिक्त निदेशक माइंस, एसएमई श्री एनएस शक्तावत और श्री एसके शर्मा एमई की पांच सदस्यीय समिति गठित की गई है। समिति ने छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र्, कर्नाटक, गुजरात, उडीसा व आंधप्रदेश आदि राज्यों की खनिज नीति का अध्ययन भी करने के साथ ही राज्य की आवश्यकताओं के अनुरुप नीति को अंतिम रुप दे रही है।
वीडियो काॅन्फ्रेसिंग के दौरान निदेशक माइंस श्री केबी पण्डया ने भी सुझाव दिए। वीसी में उपसचिव नीतू बारुपाल, ओएसडी श्री महावीर मीणा, श्री धमेन्द्र गोड,डीएलआर श्री गजेन्द्र सिंह ने भी हिस्सा लिया।