सिर्फ 11 जिलों मे ही 18+ उम्र वालो को लगेगा टीका

0
931
  • 11 जिला मुख्यालयों पर शनिवार से होगा टीकाकरण

जयपुर। राजस्थान के 11 जिला मुख्यालयों पर कोरोना वायरस प्रतिरक्षण टीकाकरण का नया चरण शनिवार से शुरू होगा, जिसमें 18 से 44 साल आयुवर्ग के लोगों का टीकाकरण होगा। राज्य के चिकित्सा व स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा कि एक मई से राज्य 11 जिला मुख्यालयों पर 45 वर्ष से कम के आयु वर्ग के लोगों का टीकाकरण शुरू हो रहा है। चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा कि प्रदेश में 18 से 44 साल की उम्र के करीब 3.25 करोड़ लोग हैं, जिन्हे वैक्सीन लगानी है। राज्य सरकार ने सीरम इंस्टीट्यूट को 3.75 करोड़ वैक्सीन का ऑर्डर दिया है। कंपनी ने आगामी एक-दो दिन में केवल 3 लाख डोज ही देने की बात कही है। इसलिए इस आयु वर्ग के लिए वैक्सीनेशन की शुरुआत उन 11 जिला मुख्यालयों से की जा रही है जो कोरोना संक्रमण से सबसे अधिक प्रभावित है। उन्होंने बताया कि शुक्रवार देर शाम सीरम इंस्टीट्यूट ने 5.44  लाख वैक्सीनेशन इसी माह और मिलने की स्वीकृति दे दी है।

इन 11 स्थानों से हो रही है शुरुआत
डॉक्टर शर्मा ने कहा कि जिन 11 जिला मुख्यालयों से 45 वर्ष से कम आयुवर्ग के व्यक्तियों का वैक्सीनेशन प्रारंभ होना है उनमें जयपुर, जोधपुर, अजमेर, बीकानेर, उदयपुर, अलवर, धौलपुर, भीलवाड़ा, कोटा, सीकर और पाली शामिल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here