अजमेर : राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन की ओर से जारी RAS भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का इंतजार खत्म हो गया है। राजस्थान स्टेट एंड सबोर्डिनेट सर्विस के प्रीलिम्स परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी हो गया है। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए है, वो ऑफिशियल वेबसाइट- rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। RPSC RAS/ RTS प्रारंभिक परीक्षा 2021 को 27 अक्टूबर को आयोजित किया जाना है।
राजस्थान में स्टेट एंड सबोर्डिनेट सर्विस कंबाइंड प्रतियोगिता परीक्षा 2021 के लिए नोटिफिकेशन 20 जुलाई को जारी की गई थी। इस नोटिफिकेशन के अनुसार इन पदों पर आवेदन प्रक्रिया 28 जुलाई से 27 अगस्त 2021 तक निर्धारित की गई थी। अब इसके एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं। बता दें कि इस भर्ती के माध्यम से कुल 988 पदों पर भर्तियां होनी है।
ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
- एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट- rpsc.rajasthan.gov.in पर जाएं।
- वेबसाइट की होम पेज पर Recruitment पर क्लिक करें।
- अब Rajasthan RPSC RAS Prelim Exam 2021 Admit Card के लिंक पर जाएं।
- यहां Download Admit Card के लिंक पर क्लिक करें।
- अब उम्मीदवार अपना एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करें।
- सबमिट करते ही एडमिट कार्ड स्क्रीन पर खुल जाएगा।
- एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और आगे के इस्तेमाल के लिए प्रिंट लेकर रखें।
एग्जाम पैटर्न
RAS प्रीलिम्स परीक्षा 3 घंटे की परीक्षा होगी। एग्जाम के लिए डिटेल्ड सिलेबस जारी कर दिया गया है और अब RPSC RAS सिलेबस पेज के तहत उपलब्ध है, पेपर 200 मार्क्स की होगी और प्रश्नों का स्टैंडर्ड बैचलर डिग्री लेवल का होगा। पेपर क्वालिफाइंग नेचर का है और केवल मिनिमम कट ऑफ हासिल करने वालों को ही परीक्षा में बैठने की अनुमति दी जाएगी।