जयपुर। विप्र फाउंडेशन कार्यकर्ता सांस्कृतिक प्रदूषण फैलाने वालों के खिलाफ अपनी राष्ट्र व्यापी मुहिम के तहत 21 फरवरी मंगलवार को कल सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ करेंगे। जयपुर शहर में 71 तथा देशभर में 2100 धार्मिक स्थलों पर ये आयोजन एक ही दिन में एक साथ किए जा रहे है। विप्र फाउंडेशन जोन 1 के प्रदेशाध्यक्ष राजेश कर्नल और पाठ आयोजन के जोन प्रभारी बसंत शर्मा ने बताया कि रामायण जैसे पवित्र ग्रंथ को अपमानित करने वालो को सद्बुद्धि के उद्देश्य से सर्व समाज को साथ ले पाठ का यह आयोजन किया जा रहा हैं। जयपुर शहर के विभिन्न मंदिर- देवालयों में होने वाले इस आयोजन में सर्व प्रथम श्रीरामचरित मानस ग्रंथ की पूजा- अर्चना तथा उसके बाद उपस्थितजन सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ करेंगे।
विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी विमलेश शर्मा ने बताया कि पहले देशभर में 1100 धार्मिक स्थलों पर हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन रखा गया था। आयोजन के प्रति उत्साह के चलते 2100 से अधिक स्थलों पर हनुमान चालीसा पाठ की तैयारियां पूरी की जा चुकी है। आयोजन स्थलों की संख्या में अभी भी निरंतर बढ़ोतरी हो रही है। अकेले जालोर जिले में 131 स्थलों पर हनुमान चालीसा पाठ के आयोजन हो रहे है।