जयपुर : राजस्थान संविदा नर्सेज एसोसिएशन की ओर से सीएचओ भर्ती परीक्षा मामले की जांच व दोषियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम ज्ञापन सौंपा हैं। राजस्थान संविदा नर्सेज एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष गिरीश शर्मा ने बताया कि आज सीएचओ अभ्यार्थियों ने भर्ती परीक्षा मामले को लेकर निष्पक्ष जांच की मांग की है। साथ ही मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा की अति शीघ्र जो भी दोषी हैं, उनके ऊपर कार्यवाही की जाए। अन्यथा बेरोजगार अभ्यार्थी मजबूर हो कर अधीनस्थ बोर्ड का घेराव करेंगे। जिसकी समस्त जिम्मेदारी सरकार और प्रशासन की होगी।