बाबा खाटूश्याम जी का भव्य दरबार सजा चितौड़ में

WhatsApp Image 2022 12 16 at 12.02.44 PM e1671176170120

चितौड़गढ़: बाबा श्याम का दूसरा श्री अरदास महोत्सव मेवाड़ की धरा चितौड़गढ़ में आयोजित हुआ। इस अवसर पर खाटुश्याम जी निज मंदिर सेवक, श्री श्याम मंदिर कमेटी ट्रस्टी मानवेंद्र सिंह चौहान ने बाबा श्याम की ज्योत प्रज्वलित की एवं उदयपुर के श्री काली कल्याण शक्ति पीठ के पीठाधीश महंत डॉ हेमंत जोशी का सानिध्य प्राप्त हुआ। मीडिया से बातचीत के दौरान चौहान ने बताया की मेवाड़ की पावन धरा प्रथम बार आने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है मैं इस धरती को नमन वंदन करता हूं। यहां शूरवीरो ने देश को सुरक्षित रखने के लिए काफी बलिदान दिए हैं। हर जगह देश विदेश में बाबा श्याम के कीर्तन में जाने का अवसर मिलता है परंतु यहां आकर अलग अनुभव मिला है जो आदर सत्कार मेवाडवासियो ने दिया उसके लिए धन्यवाद देता हूं ।

WhatsApp Image 2022 12 16 at 12.02.43 PM

मंदिर निर्माण पर बात पर चौहान ने बताया की बाबा श्याम कलयुग के देव हे पूरी दुनिया को बाबा के यहां शीश नवाना पड़ेगा,दरबार दिन प्रतिदिन भक्तों की भीड़ रही हैं इस हेतु आगामी लक्खी मेले की तैयारियों हेतु मंदिर का विस्तार निर्माण कार्य चल रहा है दर्शन सरल सुगमता से हो इस हेतु बाबा के मंदिर विस्तार का कार्य जोरों पर है जल्द ही बाबा श्याम का मंदिर भक्तों के खोला जाएगा, कीर्तन में कोलकाता से भजन प्रवाहक संजय मित्तल, समस्तीपुर बिहार से रेशमी शर्मा, चितौड़गढ़ के कुमार दीपक ने बाबा श्याम के सुंदर भजनों से बाबा को रिझाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *