जयपुर। राजस्थान में पर्यटन को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जन जन तक पहुंचाने वाले उद्यमियों में अक्षत दत्त माथुर और विपुल बंसल को इंडियन रिस्पांसिबल टूरिज्म स्टेट अवार्ड 2022 के तहत सिल्वर अवार्ड से नवाजा गया है।
पर्यटन मंत्रालय राजस्थान पर्यटन विभाग ने 8 श्रेणियों में यह अट्ठारह अवार्ड दिए हैं। पर्यटन मंत्रालय के उत्तरी क्षेत्र के रीजनल डायरेक्टर अनिल, राजस्थान पर्यटन विभाग की प्रमुख शासन सचिव गायत्री राठौड़ और पर्यटन विभाग की निदेशक डॉ रश्मि शर्मा ने यह पुरस्कार बुधवार को एक भव्य समारोह में वितरित किए।
अक्षत माथुर और विपुल बंसल को उनकी कम्पनी “विरासत एक्सपीरियंसएस” के माध्यम से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर राजस्थान मे पर्यटन को बढ़ावा देने की दिशा में विशेष कार्य कर रहे हैं तथा विदेशी पर्यटकों के लिए अनेक नवाचार भी कर रहे हैं। उन्होंने ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ-साथ विदेशी पर्यटक को मैं भारतीय जीवन पद्धति और खानपान के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर अपनी विशेष पहचान बनाई है।