जयपुर। श्री गोपीनाथ मंदिर के महंत के निधन से छोटी काशी के धार्मिक जगत में शोक की लहर दौड़ गई। गुरुवार को पुरानी बस्ती में स्थित श्री गोपीनाथ मंदिर के महंत बल्लभलाल गोस्वामी का निधन हो गया। महंत बल्लभलाल गोस्वामी के निधन पर गोविंद देवजी मंदिर महंत अंजन कुमार गोस्वामी ने शोक जताया।