कोरोना सुनामी बना, प्रदेश में एक ही दिन में 158 मौते

0
1505
  • राजपूत समाज के प्रमुख नेता लोटवाड़ा सहित कई बने कोरोनाकाल के ग्रास
  • संक्रमितों की संख्या 17269, जयपुर में 3602
  • केवल सुखद खबर ये की 10964 रिकवर

जयपुर। कोरोना से राजस्थान के हालात ऐसे बन गए है जैसे कोरोना की सुनामी सी आ गई। राज्य के मुख्यमंत्री, कई मंत्री, विधायक, सांसद, अफसर,मुख्यमंत्री के अन्य निकट सहयोगी कोरोना की चपेट में है। बिगड़े हालातों को सुधरने के स्थान पर इतने बिगड़ गए कि एक ही दिन में मौतों का आंकड़ा 158 पर पहुंच गया। मरने वालों में राजपूत समाज के नेता लोटवाड़ा, गोपीनाथ मंदिर के महंत सहित कई हस्तियां शामिल हैं। प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 17269 हो गई। अकेले जयपुर में 3602 संक्रमित मिले हैं। इन सबके बीच अच्छी खबर यह है कि 10964 लोग स्वस्थ हो घर लौटे हैं।

प्रदेश के अन्य जिलों पर नजर डाले तो जोधपुर में 2036 नए संक्रमित मिले तो 30 लोगों की जान गई। उदयपुर में 1105 नए संक्रमित मिले और 12 लोगों की जान गई। अलवर में 1101, सीकर में 849 , अजमेर में 523 , कोटा में 701, पाली में 702 और बीकानेर 801, भीलवाड़ा 518, संक्रमित मिले।

जयपुर एयरपोर्ट पर लगातार घट रहा ट्रैफिक
28 मार्च से लागू हुए समर शेड्यूल में जयपुर एयरपोर्ट से एयरलाइंस ने मई माह में 20 नई फ्लाइट शुरू करने का प्रस्ताव दिया था। इनमें से 15 फ्लाइट 1 मई से जबकि 5 फ्लाइट अलग-अलग दिनों में शुरू होनी प्रस्तावित थीं। अब कोराेना महामारी ने जयपुर से संचालित होने वाली इन सभी नई फ्लाइट्स का संचालन होल्ड करा दिया है।

ऑक्सीजन की कालाबाज़ारी
शिप्रा पथ में 1 व्यक्ति के घर से 26 ऑक्सीजन सिलेण्डर जब्त किये गए है,60 हजार तक बेच रहा था। 22 बड़े और चार छोटे सिलेंडर जब तक किए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here