अलवर : सरिस्का टाइगर रिजर्व में 3 दिन बाद ही दोबारा आग बेकाबू हो चुकी है। पहले आग बालेटा रूंध के आसपास करीब 25 वर्ग किलोमीटर में लगी थी। अब आग उससे करीब 2 से 3 किलोमीटर दूर जहाज-भैंसोटा जंगल में लगी है। रात को आग की लपटें दूर तक नजर आती रहीं। जंगल की आग पर काबू पाने के लिए अलवर के अलावा दौसा और जयपुर की टीमों को भी बुलाया गया। डीएफओ सुदर्शन के अनुसार आग करीब 2 वर्ग किमी में लगी है। वहीं, ग्रामीणों के अनुसार आग का एरिया ज्यादा है। आसपास में 5 टाइगर की टेरिटरी लगती है। टाइगर मूव करेंगे तो खतरा भी बढ़ने का अनुमान है।
आग पर करीब-करीब काबू पा लिया गया
डीएफओ ने बताया कि 4 दिन पहले सरिस्का के जंगल में फैली आग को दो हेलिकॉप्टर की मदद से बुझाया गया था, लेकिन उस समय आग पूरी तरह नहीं बुझ पाई थी। इससे पहले ही ऑपरेशन पूरा मान लिया गया। अब 3 दिन बाद वापस आग लग गई। सरिस्का के जंगल में आग बुझाने में करीब 150 कर्मचारी लगे हैं।
आग बुझाने के लिए वनकर्मी, एसडीआरएफ, ग्रामीण, नेचर गाइड, जिप्सी चालक, होटल कर्मी मौजूद हैं। डीएफओ ने बताया कि आग पर करीब-करीब काबू पा लिया गया है। शाम तक पूरी तरह आग बुझा दी जाएगी। इस आग से करीब 3 वर्ग किमी का जंगल जल गया है। इस क्षेत्र में टाइगर एसटी 8 और टाइगर एसटी 15 का मूवमेंट रहता है। अब जंगल में डीएफओ के साथ टहला रेंजर, अकबरपुर, अलवर बफर, सदर, तालवृक्ष व जयपुर की जमवारामगढ़ रेंज की टीम आग बुझाने में लगी हैं। पहले की तरह ग्रामीण व वनकर्मी पेड़ों की हरी टहनियों से आग को आगे बढ़ने से रोकने में लगे हैं।