महाराष्ट्र का औरंगाबाद अब कहलाएगा संभाजी नगर, उस्मानाबाद का भी नाम बदला

मुंबई: महाराष्ट्र में जारी सियासी संकट के बीच उद्धव सरकार ने औरंगाबाद और उस्मानाबाद के नाम बदलने को मंजूरी दे दी है। अब औरंगाबाद को ‘संभाजी नगर’ और उस्मानाबाद को ‘धाराशिव’ के नाम से जाना जाएगा। बता दे कि, औरंगाबाद का नाम संभाजी नगर रखने की मांग शिवसेना लंबे समय से करती आ रही थी। शिवसेना और उद्धव ठाकरे अक्सर औरंगाबाद को संभाजी नगर कहकर ही संबोधित किया करते थे।

साथ ही उद्धव सरकार ने नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट का नाम भी बदल दिया है। एयरपोर्ट का नया नाम किसान नेता और सांसद रहे स्वर्गीय दिनकत बालू पाटिल रख दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *