डॉ. सुशील पाराशर भरतपुर जिले के जिलाध्यक्ष और विपुल शर्मा जिला महामंत्री नियुक्त

bharatpur e1649504962401

भरतपुर : विप्र फाउंडेशन जोन-1 डी राज. के प्रदेश महामंत्री एवं भरतपुर जिला प्रभारी दयाचन्द पचौरी की अनुशंसा पर प्रदेशाध्य्क्ष वेदप्रकाश उपाध्याय की सहमति से प्रदेश संगठन महामंत्री शान्तनु पाराशर विप्र फाउंडेशन राज.जोन-1 डी ने भरतपुर निवासी डॉ.सुशील पाराशर को भरतपुर जिले का जिलाध्यक्ष एवं विपुल शर्मा को जिला महामंत्री नियुक्त किया है। प्रदेश महामंत्री दयाचन्द पचौरी, गंगाराम पाराशर, इन्दुशेखर शर्मा, देवाशीष भारद्वाज, बृजभूषण पाराशर ने नवनियुक्त जिलाध्यक्ष डॉ. सुशील पाराशर एवं जिला महामंत्री विपुल शर्मा का अंग वस्त्र साफा पहनाकर सम्मान करते हुए बधाई प्रेषित की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *