स्वास्थ्य सहायकों की राज्यमंत्री धर्मेन्द्र राठौड़ से हुई वार्ता, फैसले का इंतजार

स्वास्थ्य

जयपुर : शहीद स्मारक पर पिछले नौ दिनों से अपनी मांगो को लेकर आंदोलन पर बैठे कोविड स्वास्थ्य सहायकों की मुख्य मांगो को पूर्ण करवाने हेतु कोविड स्वास्थ्य सहायकों के प्रतिनिधिमंडल की वार्ता राज्यमंत्री पर्यटन एवं विकास निगम धर्मेन्द्र राठौड़ के साथ हुई। जिसमें स्वास्थ्य सहायको की मुख्य मांगे सरकार माने और प्रदेश के 28000 परिवारों की रोजी रोटी का ध्यान रखकर फैसला ले। प्रदेश में आपदा के समय सरकार के लिए ओपनिंग पायदान पर कार्य करने वाले स्वास्थ्य सहायको के हितों को सोचकर फैसला करने की बात रखी है, जिस पर जल्द फैसला आ जाने के संकेत है।

स्वास्थ्य सहायको ने कहा कि हमारे जितने भी साथी अनशन पर है जिनकी तबियत बहुत ख़राब होने पर अस्पताल ले जाया गया है। उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की ईश्वर से प्रार्थना करते हैं। वार्ता के दौरान नर्सेज नेता मिथलेश टांक सहित कोविड स्वास्थ्य सहायको के डेलिगेशन में रविंद्र सपोटरा, जीतू शुक्ला, अभिषेक शर्मा जयपुर, कशिश कच्छावा, राजीव अरहेला बीकानेर, संदीप शर्मा भादरा, कशिश कच्छावा अजमेर, अभिषेक शर्मा अलवर, अरबाज खान दौसा, नरेश बाजिया सीकर, अभिषेक सेपट, नेहा, पुष्पा टोंक, राजीव मीणा करौली, रोहित सिंह भरतपुर सहित डेलिगेशन में शामिल थे।

कोविड स्वास्थ्य सहायको की मांगो को लेकर सहमति पर रविवार तक फैसला आने की सम्भावना है। राजस्थान पर्यटन निगम के चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ के साथ हुई वार्ता मे सहमति बनती नजर आ रही है और जिसका फैसला जल्द नजर आता दिखा रहा है। मगर डेलिगेशन मे गए स्वास्थ्य सहायक नेताओं ने साफ रूप से अभी कुछ भी कहने से इंकार कर दिया है। उन्होंने सिर्फ इतना कहा की सरकार से वार्ता हों गई है फैसले का इंतजार है, जो शायद रविवार तक आ जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *