भरतपुर: विप्र फाउडेशन के तत्वाधान में विभिन्न ब्राह्मण संगठनो की बैठक 12 मार्च को मेंहदीपुर बालाजी मे आयोजित होने वाले विप्र महाकुम्भ में अधिक से अधिक संख्या में विप्र बन्धुओ को शामिल होने के लिए एक बैठक में विप्र फाउंडेशन प्रदेश महामंत्री दयाचन्द पचौरी एवं श्री ब्राह्मण सभा के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं विप्र महाकुम्भ भरतपुर के संयोजक कौशलेश शर्मा की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुई।
बैठक मे कार्यक्रम को सफल बनाने की रणनीति पर विचार विमर्श हुआ उसके साथ ही विप्र महाकुम्भ का समाज उत्थान एकता एवं समाजिक समरसता के संबंध पर महत्व पर भी मंथन हुआ। विप्र फाउंडेशन युवा के प्रदेशाध्यक्ष इन्दुशेखर शर्मा ने बाताया विप्र फाउंडेशन द्वारा मेंहदीपुर बालाजी मे आयोजित विप्र महाकुम्भ भरतपुर जिले से ज्यादा से ज्यादा भरतपुर वासियो को ले जाने के बारे में विचर बिमर्श हुए, जिसमे सभी विप्र बंधुओ ने अपनी अपनी लगभग 150 गाडी व बसे ले का आवाहन किया है। बैठक मे विप्र फाउंडेशन के जिलाध्यक्ष डॉ.सुशील पाराशर, अनिल भारद्वाज, केदार पाराशर, नेमीचंद मुदगल, राजेंद्र डंडोतिया, ईश्वरी शर्मा, नेत्रकमल मुदगल, विष्णु शर्मा, बृजभूषण पाराशर, कमल किशोर शर्मा आदि मौजूद रहे।