नई दिल्ली: दिल्ली में शराब नीति केस भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तार मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन ने मंगलवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री केजरीवाल ने दोनों का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है।
सिसोदिया को CBI ने शराब नीति मामले में 26 फरवरी को गिरफ्तार किया था, वहीं सत्येंद्र जैन मनी लॉन्ड्रिंग केस में पिछले साल 30 मई से तिहाड़ जेल में बंद हैं। सिसोदिया मंत्रिमंडल में सबसे ताकतवर मंत्री थे। उनके पास कुल 33 में से 18 विभाग थे। वहीं जैन के पास स्वास्थ्य, उद्योग समेत 7 मंत्रालयों की जिम्मेदारी थी। इन्हें बाद में सिसोदिया को सौंप दिया गया था।
सिसोदिया ने अपने इस्तीफे में शिक्षा मंत्री के तौर पर मिली जिम्मेदारी को अपना सौभाग्य बताया। सिसोदिया ने कहा कि शायद मेरे पिछले जनमों का कुछ पुण्य रहा होगा, जिनके फलस्वरूप मुझे इस जन्म में मां सरस्वती की सेवा का ऐसा महान अवसर मिला।