नई दिल्ली: दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को शराब घोटाले के मामले में सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया है। 8 घंटे की लंबी पूछताछ के बाद सीबीआई ने उन्हें आखिरकार अरेस्ट कर लिया है। इससे पहले CBI ने इस मामले में एक ब्यूरोक्रैट के बयान दर्ज किए थे। जांच एजेंसी का दावा है कि उसने बताया कि उन्होंने (मनीष सिसोदिया) आबकारी नीति का मसौदा तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी और कुछ निर्देश दिए थे।
सीबीआई दफ्तर जाने से पहले उन्होंने अपनी मां का आशीर्वाद लिया था और राजघाट पहुंचे थे। यहां सिसोदिया ने महात्मा गांधी को नमन किया था। घर से निकलते समय सिसोदिया ने मुस्कुराते हुए विक्ट्री साइन दिखाया था। CBI ने सिसोदिया से सवाल-जवाब करने के लिए सवालों का एक डीटेल सेट तैयार किया था। सीबीआई मुख्यालय के आस-पास पुलिस ने धारा 144 लागू की थी।
31 जुलाई को खत्म कर दी गई थी नई आबकारी नीति
बता दें कि आम आदमी पार्टी (आप) की महत्वाकांक्षी दिल्ली आबकारी नीति को 31 जुलाई 2022 को खत्म कर दिया गया था। नई नीति को खत्म करने के बाद दिल्ली सरकार ने 17 नवंबर, 2020 से पहले लागू Old Excise Regime को वापस लाने का फैसला किया था। आबकारी नीति के लागू होते ही, ईडी और सीबीआई ने डिप्टी सीएम के घर सहित देश के विभिन्न स्थानों पर कई तलाशी ली।