बांसवाडा। विप्र फाउंडेशन बांसवाड़ा ने जिले के सल्लोपाट क्षेत्र में हुई चितौड़ के युवा व्यवसायी लोकेश पारीख की हत्या के मामले में जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंप हत्यारों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की हैं।
ज्ञापन देने वालो में विप्र फाउण्डेशन के जिला संगठन मन्त्री ललित कुमार द्विवेदी के साथ बांसवाडा तहसील अध्यक्ष नवनीत त्रिवेदी,युवा नगर अध्यक्ष अमित दीक्षित,पूर्व पार्षद राघव वेष्णव, योगेश दिवाकर व मनोहर दास जी सहित विप्र फाउण्डेशन के पदाधिकारी गण उपस्थित थे।
Related