विफ़ा महिला प्रकोष्ठ पाली ने जिला कलेक्टर को दिया ज्ञापन

- बाली क्षेत्र में एक विधवा विप्र महिला को प्रताड़ित करने का मामला

0
1090
पाली। ब्राह्मण समाज के अग्रणी संगठन विप्र फाऊंडेशन की पाली महिला प्रकोष्ठ ईकाई नें एक विधवा विप्र महिला को प्रताडित करने के समाचार मिलनें के 24 घंटों के भीतर ही स्वत:स्फूर्त निर्णय लेकर पाली जिलाधीश महोदय को ज्ञापन के माध्यम से सावचेत कर न्याय दिलाने की मांग रखी।
एक विधवा महिला श्रीमती अरूणा औझा, गांव कोट बालियान, बाली के साथ व उसके परिवार के साथ जो अमानवीय व कुत्सिक प्रयास किये गये,उसका पुरजोर विरोध आज पाली में विफा की मातृ शक्ति नें दिखाया है।
IMG 20210412 WA0038
जिलाधीश पाली को सौपें ज्ञापन का नेतृत्व महिला जिलाध्यक्षा श्रीमती पूजा औझा के साथ जिला महामंत्री सुश्री तेजस्विनी राजपुरोहित, जिला प्रवक्ता सुनीता एस शर्मा , वरिष्ठ महिला उपाध्यक्षा श्रीमती नयना व्यास, उपाध्यक्षा श्रीमती दिव्या दवे, श्रीमती अमिता  दवे व श्रीमती सुमन शर्मा मौजूद थीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here