पाली। ब्राह्मण समाज के अग्रणी संगठन विप्र फाऊंडेशन की पाली महिला प्रकोष्ठ ईकाई नें एक विधवा विप्र महिला को प्रताडित करने के समाचार मिलनें के 24 घंटों के भीतर ही स्वत:स्फूर्त निर्णय लेकर पाली जिलाधीश महोदय को ज्ञापन के माध्यम से सावचेत कर न्याय दिलाने की मांग रखी।
एक विधवा महिला श्रीमती अरूणा औझा, गांव कोट बालियान, बाली के साथ व उसके परिवार के साथ जो अमानवीय व कुत्सिक प्रयास किये गये,उसका पुरजोर विरोध आज पाली में विफा की मातृ शक्ति नें दिखाया है।
जिलाधीश पाली को सौपें ज्ञापन का नेतृत्व महिला जिलाध्यक्षा श्रीमती पूजा औझा के साथ जिला महामंत्री सुश्री तेजस्विनी राजपुरोहित, जिला प्रवक्ता सुनीता एस शर्मा , वरिष्ठ महिला उपाध्यक्षा श्रीमती नयना व्यास, उपाध्यक्षा श्रीमती दिव्या दवे, श्रीमती अमिता दवे व श्रीमती सुमन शर्मा मौजूद थीं।