राजस्थान में Covid-19 : लगातार बढ़ता कोरोना रोज नए रिकॉर्ड बना रहा है

-कोरोना को लेकर सरकार भी चिन्ता में कड़े कदम उठाये जाने की तैयारी -मंगलवार को राजस्थान में सबसे ज्यादा जयपुर में कोरोना के 989 केस सामने आए। -राज्य में एक्टिव केसेज की संख्या 40 हजार 690 हो गई है।

0
747

जयपुर :  मंगलवार को राजस्थान में सबसे ज्यादा जयपुर में कोरोना के 989 केस सामने आए। वहीं पूरे राज्य में 5528 नए केस सामने आए। पिछले 24 घंटों में 28 लोगों की मौत हुई। उदयपुर में 729, जोधपुर में 770, कोटा में 616, डूंगरपुर में 201, चितौड़गढ़ में 159, अलवर में 187, अजमेर में 239, भीलवाड़ा में 177, बीकानेर में 107, राजसमंद में 153, सवाईमाधोपुर में 27, सिरोही में 140, टोंक में 101, पाली में 206, झालावाड़ में 49, बूंदी में 29 व बारां में 110 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए। राज्य में कोरोना से 28 और रोगियों की मौत हुई। इसे मिलाकर राज्य में अब तक 2979 व्यक्तियों की मौत कोरोना से हुई है। राज्य में एक्टिव केसेज की संख्या 40 हजार 690 हो गई है।

पाबंदियों को जल्द और बढ़ाया जा सकता है

कोरोना के बढ़ते केसों को देखते हुए राज्य सरकार कभी भी नई गाइडलाइन जारी कर सकती है। कोविड को लेकर मुख़्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक में बोले शिक्षा मंत्री डोटासरा फिलहाल ऐसी स्थिति नहीं कि बोर्ड की परीक्षाएं करवा सके। स्कूलों को कुछ दिन बंद करना उचित होगा। परीक्षा फिलहाल ​स्थगित करना ही ठीक। इस समीक्षा बैठक में स्कूल के अलावा कोचिंग सेंटर को बंद करने, शादी समारोह और अंतिम संस्कार में लोगों की संख्या को सीमित करने, धार्मिक स्थलों को कुछ समय के लिए बंद करने और नाइट कर्फ्यू बढ़ाने जैसे फैसलों पर भी विचार किया गया है । कोरोना की भयावह स्थिति को देख़ते हुए पंचायत चुनाव भी ​स्थगित किये जा सकते है । हालांकि ये फैसला राज्य चुनाव आयोग को लेना है ।

रेमेडिसिवर इंजेक्शन की खुली बिक्री पर रोक
राज्य सरकार ने covid के उपचार में काम आने वाले रेमेडिसिवर की काला बाज़ारी की संभावनाओं को देखते हुए इसकी खुली बिक्री पर रोक लगा दी हैं। चिकित्सा विभाग की ओर से इस संबंध में जारी आदेश के अनुसार कोरोना इलाज के लिए अधिकृत निजी अस्पताल भी अब इंजेक्शन की आवश्यकता से सीएमएचओ या ड्रग कंट्रोलर को अवगत करवाएंगे। वहां से स्वीकृति मिलने पर स्टॉकिस्ट इंजेक्शन की आपूर्ति करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here