चैत्र सूद एकम और विक्रम संवत 2078 के पहले दिन को राजस्थानी भाषा की पत्रिका ‘माणक’ के प्रधान संपादक पदम मेहता ने भारतीय काल गणना पर आधारित राजस्थानी भाषा में बने विक्रम संवत 2078 के कैलेंडर की प्रति महामहिम राज्यपाल कालराज मिश्र को राजभवन में भेट की। यह कैलेंडर अहमदाबाद के राजस्थानी भाषा अर संस्कृति प्रचार मंडल और माणक पत्रिका के सहयोग से बनाया गया हैं। दोनों संस्थाएं गत तीन वर्ष से ऐसे कैलेंडर निकाल रही है। मेहता ने राजस्थानी भाषा की मान्यता के लिये राज्यपाल को ज्ञापन भी दिया।