जयपुर : कोरोना महामारी की दूसरी लहर राजस्थान में भी इतनी तेजी से बढ़ रही हैं कि सरकार को लॉक डाउन जैसे कड़े फैसले लेने को मजबूर होना पड़ रहा हैं। प्रदेश मे पिछले चौबीस घंटों में 6200 कोरोना के मामले आने तथा जयपुर में एक हजार का आंकड़ा पर कर 1325 पर पहुंच जाने तथा उदयपुर 918,जोधपुर820,कोटा 646 के भी फिगर तेजी से बढ़ने के कारण सरकार को सख्त कदम उठाने को बाध्य कर दिया हैं।
आज एक दिन में 29 लोगो के कोरोना से मरने की खबर हैं। कोरोना के इन बढे आंकड़ो के बाद आज सीएमआर में कोरोना को लेकर ही समीक्षा बैठकों का दौर चलता रहा। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षा स्थगित व रदद् करने के आदेश जारी हो चुके हैं। कॉलेज परीक्षाओं पर भी इसका असर पड़ता दिखाई दे रहा है। भर्ती परीक्षाओं का भविष्य भी अंधकार में हैं। सरकार की चिंता ये है की 30 % प्रतिशत मामले ग्रामीण क्षेत्र से और सबसे ज्यादा मौत भी कोरोना से वही हो रही है।