चाकसू में 20 को महा दलित सम्मेलन, सचिन पायलट करेंगे शिरकत

- प्रदेश की सबसे बड़ी बाबा साहेब अंबेडकर की मूर्ति का करेंगे अनावरण

0
607
चाकसू में 20 को महा दलित सम्मेलन, सचिन पायलट करेंगे शिरकत

चाकसू। डॉ बीआर अम्बेडकर जयंती समारोह समिति चाकसू के तत्वाधान में महा दलित सम्मेलन का आयोजन 20 अक्टूबर को होगा। जिसमें राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष सचिन पायलट मुख्य अतिथि होंगे। वही कार्यक्रम की अध्यक्षता चाकसू विधायक वेदप्रकाश सोलंकी करेंगे।

रविवार को महासम्मेलन को लेकर जगन्नाथ यूनिवर्सिटी परिसर में चाकसू विधायक सोलंकी ने कार्यकर्ता की बैठक ली, जिसमे कमेटियों का गठन कर जिम्मेदारियां दी गई तथा भामाशाहों द्वारा कार्यक्रम में सहयोग की जिमेदारियां ली गई। इस अवसर पर विधायक सोलंकी ने कार्यक्रम का पोस्टर विमोचन कर लोगो ज्यादा से ज्यादा महासम्मेलन में आने का आह्वान किया।

चाकसू में 20 को महा दलित सम्मेलन, सचिन पायलट करेंगे शिरकत

इस दौरान सोलंकी ने कहा कि डॉ बी आर अम्बेडकर साहेब की सवा ग्यारह फिट एवं 1125 किलो वजनी प्रतिमा का अनावरण लोकप्रिय नेता सचिन पायलेट करेंगे। यह प्रतिमा कोटखावदा मोड़ अम्बेडकर सर्किल पर स्थापित की जा रही है। प्रतिमा आनवरण कार्यक्रम में एस सी,एस टी, ओबीसी एवं माइनॉरिटी सहित सभी वर्गों के लोग बड़ी संख्या में भाग लेंगे।

बैठक में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जयंती समारोह के अध्यक्ष जुगल किशोर ,पूर्व गुर्जर समाज अध्यक्ष एवं जिला परिषद सदस्य जयनारायण अमावता, प्रदेश कांग्रेस कमेटी किसान संघ महासचिव रामस्वरूप मीणा, डालूराम मीणा,भरत मीणा, सरपंच रमेश मीणा, पूर्व नगरपालिका चैयरमेन अब्दुल हमीद खोखर, जगदीश बैरवा, शकंर लाल बैरवा, घनश्याम बौद्ध, सीताराम मण्डावरिया, अभिषेक साँवरिया, हरीश बैरवा, बोदिलाल बेनीवाल, रामलाल मीणा, हजारी लाल बैरवा, सन्नी नेनिवाल सहित बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जयंती समारोह के पदाधिकारी व बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here