अजमेर : जिले के जयपुर-अजमेर हाइवे पर गगवाना के निकट एक कार आगे चल रहे मिनी ट्रक में जा घुसी। इससे कार में सवार मार्बल व्यापारी सहित दो की मौत हो गई। जबकि कार में सवार मार्बल उद्यमी के पिता घायल हो गए। जिनको जवाहर लाल नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया। सूचना मिलने पर पहुंची गेगल थाना पुलिस ने हाइवे से वाहनों को हटाकर यातायात सुचारू कराया।
गेगल थाना प्रभारी नन्दूसिंह ने बताया कि अजमेर से किशनगढ़ की तरफ जा रही कार आगे चल रहे मिनी ट्रक में जा घुसी। हादसा गगवाना के राजस्थान होटल के पास मंगलवार शाम करीब साढे़ पांच बजे हुआ। सूचना मिलते ही पुलिस पहुंच गई और कार में सवार तीनों जनों को टोल की एम्बूलेंस से जवाहर लाल नेहरू अस्पताल पहुंचाया। वहां रूपनगढ़ रोड, शिव कॉलोनी निवासी श्योतचंद छुट्टन चौधरी को मृत घोषित कर दिया। वहीं इन्द्रा कॉलोनी निवासी धीरज छाबड़ा व उनके बेटे आशीष छाबड़ा को उपचार के लिए भर्ती कराया गया। पुलिस ने मौके से वाहनों को हटाकर यातायात सुचारू कराया और मामले की जांच शुरू की। देर रात मार्बल उद्यमी आशीष छाबड़ा की मौत भी हो गई।