बीकानेर : प्रदेश में करीब 27 लाख स्टूडेंट्स का पांचवीं और आठवीं क्लास का रिजल्ट जारी हो गया है। शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने बुधवार को बाड़ेबंदी के बीच रिजल्ट घोषित किया। इसके लिए बीकानेर पंजीयक कार्यालय से एक टीम उदयपुर पहुंची थी। रिजल्ट पहले 11 बजे जारी होना था, जो डेढ़ बजे के करीब घोषित किया गया। आठवीं का 95.59% और पांचवीं का 93.83% रिजल्ट रहा है। आठवीं में कुल 12.63 लाख स्टूडेंट्स परीक्षा में बैठे थे, जिसमें 94.97% छात्र और 96.30% छात्राएं पास हुईं। 5वीं में 7.6 लाख छात्र और 6.8 लाख छात्राएं परीक्षा में बैठी थी। इसमें कुल 14.53 लाख बच्चे परीक्षा बैठे थे। 93.62% छात्र पास हुए हैं, जबकि 94.06% छात्राएं पास हुईं।
रिजल्ट विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट https://rajshaladarpan.nic.in/Class5th_8thExam/Home/ Result.aspx पर उपलब्ध है। जहां से स्टूडेंट्स अपना नाम और रोल नंबर फीड करके प्राप्त कर सकते हैं। पांचवीं क्लास में जहां सभी स्टूडेंट्स पास हुए, वहीं आठवीं क्लास में इस बार कम मार्क्स लाने वाले स्टूडेंट्स फेल भी हुए हैं। राज्यभर में पांचवीं क्लास के 14.53 लाख स्टूडेंट्स ने एग्जाम दिया, जबकि आठवीं बोर्ड में 12.63 लाख स्टूडेंट्स ने। 17 मई को एग्जाम खत्म होने के साथ ही विभाग ने कॉपी चेक शुरू कर दिया था। दो दिन पहले विभाग ने रिजल्ट तैयार किया। जो आज जारी किया गया।