बूंदी: जिले के हिंडोली थाना पुलिस ने अवैध नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए बड़ी मात्रा में डोडा पोस्त पकड़ा है। पुलिस की टीम ने 270 किलो डोडा पोस्त बरामद किया है, जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 11 लाख रुपए बताई जा रही है। कार्रवाई के दौरान आरोपी तस्कर मौके से फरार हो गया।
थानाधिकारी मुकेश कुमार मीणा ने बताया पुलिस जाप्ते के साथ तालाबगांव से लेकर चतरगंज नृसरी के पास नाकाबंदी की जा रही थी। इसी दौरान बूंदी से देवली की तरफ जाने वाले वाहनों की चैकिंग की गई। इसी दौरान एक सफेद पिकअप कार बूंदी की तरफ आती हुई नजर आई। ड्राइवर ने नाकाबंदी को देखकर पिकअप को स्पीड में भगाया और अचानक रोककर पिकअप को छोड़कर नदी की तरफ जंगलों में भाग गया।
पुलिस जाप्ते ने उसका पीछा किया, लेकिन नदी और जंगल इलाका होने के कारण पिकअप ड्राइवर भागने में सफल हो गया। तलाशी लेने पर पिकअप के अंदर 12 प्लास्टिक के कट्टों में अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त के भरे मिले, जिनका वजन 272 किलो 700 ग्राम वजन था। मामले की जांच दबलाना थाना पुलिस को सौंप दी है। आरोपी की तलाश की जा रही है।