जयपुर। रंगोली गार्डन हाउसिंग सोसाइटी में सामाजिक सरोकार को लेकर एक अनूठी पहल करते हुए विश्व ऑटिज्म माह के तहत बच्चों के लिए सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। ऑटिज्म के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए विभिन्न संस्था स्वयंसेवी संस्थाओं के साथ मिलकर यह रंगारंग कार्यकम का आयोजन किया l इसमें ऑटिज्म से प्रभावित बच्चों द्वारा मनमोहक प्रस्तुतियां दी गई।
किसी ने गाए दिल छू लेने वाले गाने, तो किसी ने नृत्य के माध्यम से दिल जीता। इसके साथ ही रंगोली गार्डेन के बच्चो ने भी नृत्य और गायन की बहुत सुन्दर प्रस्तुति से इन बच्चो का स्वागत किया | कार्यक्रम की मुख्य सूत्रधार रेवा ने बताया कि ऑटिज्म एक मानसिक स्थिति है,जिसकी वजह से बच्चा परिवार और समाज से दूर रहने लगता है। जरूरत है कि समाज आगे बढ़े और इन बच्चों को भी आगे बढ़ाए।
इस अवसर पर रंगोली गार्डन से अनुराग श्रीवास्तव एवं उनकी पत्नी गरिमा,रजनी सिंह, प्रीति कौर, अंजू कटारिया ने कार्यक्रम को सुन्दर ढंग से प्रस्तुत किया। इस अवसर पर रेजिडेंट्स, आगुंतक और बड़ी संख्या में ऑटिज्म बच्चों के माता-पिता भी उपस्थित थे।