भरतपुर: बृज भूमि कल्याण परिषद भरतपुर के तत्वाधान में श्री हनुमान जी महाराज परम राम भक्त चिरंजीवी भगवान का जन्मोत्सव श्री गंगेश्वर महादेव मन्दिर एस ब्लॉक एस टी सी हाउसिंग बोर्ड भरतपुर में मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अनिल भारद्वाज प्रदेश महासचिव बृज भूमि कल्याण परिषद, विशिष्ट अतिथि देवेंद्र चामड संभाग अध्यक्ष बृज भूमि कल्याण परिषद, दयाचन्द पचौरी पूर्व पार्षद प्रदेश महामंत्री विप्र फॉउंडेशन, कृष्णा ठेकेदार पार्षद प्रतिनिधि, ताराचन्द शर्मा चिचना समाजसेवी, इंजी.जीवन लाल शर्मा महामंत्री ब्राह्मण महासभा भरतपुर, कृष्ण कुमार शर्मा ज़िला अध्यक्ष, नेत्रकमल मुदगल ज़िला महामंत्री, महेश शर्मा महानगर संरक्षक, महेश बिजली वाले महानगर मंत्री, जीतू फौजी आदि उपस्थित रहे।
इस अवसर पर गोवेर्धन से पधारे भजन गायक पंडित शंकर लाल शास्त्री,पंडित कृष्णा शास्त्री का स्वागत मंदिर महंत संतोष सैथरा व महेश शर्मा ने दुपट्टा माल्यार्पण कर किया अनिल भारद्वाज व नेत्रकमल मुदगल ने प्रतीक चिन्ह श्री गिर्राज धरण की छवि भेट की भजन संध्या व सुंदर कांड उपरान्त सभी ने साथ सहभोज किया।