बृज भूमि कल्याण परिषद ने गुरु पूजन व विचार गोष्ठी का किया आयोजन

भरतपुर: बृज भूमि कल्याण परिषद भरतपुर ने बिहारी जी मन्दिर किला भरतपुर पर आषाढ पूर्णिमा श्री गुरु पूजन कार्यक्रम व विचार गोष्ठी का आयोजन किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि टेक्नोलॉजी पार्क सेवर के निदेशक आलोक शर्मा रहे कार्यक्रम के अध्यक्ष व मुख्य वक्ता वेद विद्यालय भरतपुर के संचालक आचार्य श्री धरणीधर जी रहे कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि परिषद के राष्ट्रीय संयोजक डॉ० पंकज गुप्ता, कार्यक्रम के अतिथि सामाजिक कार्यकर्ता भागिरथ सिंह ,विप्र फाउंडेशन के प्रदेश महामंत्री एवं पूर्व पार्षद दयाचन्द पचौरी,जाटव महासभा भरतपुर के जिलाध्यक्ष एवं पार्षद मुकेश जाटव , परिषद के प्रांत योजना प्रमुख इन्दुशेखर शर्मा, परिषद के जिलाध्यक्ष अनिल भारद्वाज रहे।

सर्वप्रथम सभी ने भगवान श्री कृष्ण का विधिवत रूप से पूजन कर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया। बृज भूमि कल्याण परिषद के पदाधिकारियों ने सभी मंचासीन अतिथियों का माला, अंग वस्त्र एवं परिषद का प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया। मुख्य वक्ता आचार्य धरणीधर जी ने विश्व शांति के लिए जगत गुरु योगेश्वर श्री कृष्ण का सन्देश पर अपना उद्बोधन दिया व मंचासीन सभी अतिथियों ने अपने विचार रखे।

ये रहे मौजूद

कार्यक्रम के संयोजक महानगर अध्यक्ष पावन कौन्तेय,देवाशीष भारद्वाज,सह सयोंजक मीडिया प्रभारी रविन्द्र मोहन शर्मा, बृज भूमि कल्याण परिषद के उपाध्यक्ष दीपक मुदगल, कृष्णा शर्मा,सम्पर्क प्रमुख कमल कांत त्यागी,विधि प्रमुख राकेश धनवाड़ा,महामंत्री के.के शर्मा, सह व्यवस्था प्रमुख मदन मोहन शर्मा, दिनेश लवानिया, राकेश फौजदार, शिवम शर्मा, आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन जिला व्यवस्था प्रमुख जय गोयनका ने किया।

कार्यक्रम के उपरांत भरतपुर विधायक को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को बृज भूमि की समस्याओं से अवगत कराते हुए बृज कल्याण बोर्ड बनाने हेतु ज्ञापन सौपा ज्ञापन में सुजान गंगा नहर के जीणोद्धार की माँग को भी इंकित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *