भरतपुर: ब्रज भूमि कल्याण परिषद के तत्वाधान में आज प्रातः गंगा मंदिर पर गंगा दशहरा का पावन पर्व मनाया गया। इस अवसर पर बृजभूमि कल्याण परिषद के जिला संगरक्षक व टेक्नोलॉजी पार्क के प्रबंध निदेशक शआलोक शर्मा ने भारत मे गंगा के महत्व की जानकारी दी और कहा कि माँ गंगा भारत की आत्मा है। गंगा भारत की सांस्कृतिक आध्यात्मिक एकता का प्रतीक है। इस अवसर पर ब्रज भूमि कल्याण परिषद के प्रदेश महासचिव अनिल भारद्वाज ने कहा कि विश्व मे बहुत सी बड़ी नदिया है पर माँ का दर्जा केवल गंगा को प्राप्त है गंगा के प्रति हर भारतवासी के ह्रदय में अथाह प्रेम श्रद्धया है। इस अवसर पर ब्रज भूमि कल्याण परिषद के प्रदेश सचिव इन्दुशेखर शर्मा,लोकेश सिंघल, समाज सेवी दयाचन्द पचौरी, परिषद के संभाग उपाध्यक्ष गीतम शर्मा,रविकांत गुप्ता,योगेश गर्ग , बंटू भाई आदि ने देश वासियों को गंगा दशहरा की शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए माँ गंगा से सभी के जीवन मे मंगल करने देश मे सुख शांति अमन चैन का वतावरण रहे।
भारत एक रहे अखंड रहे इस अवसर पर आलोक शर्मा ने बताया कि 21 जून 2022 से 27 जून 2022 तक सनातन धर्म यात्रा के संकल्पक को लेकर पूज्य संत संतोष सागर महाराज के द्वारा हरिदत्त महाविद्यालय टेक्नोलॉजी पार्क सेवर भरतपुर में यज्ञ श्रीमदद्भागवत पुराण युवाओ को भारत की सांस्कृतिक आध्यात्मिक धरोधर संस्कार के लिए निशुल्क गीता वितरण व रात्री भजन संध्या का कार्यक्रम रहेंगे इस पर भी कार्यकर्ताओ ने विचार विमर्श किया।