अजमेर: जिले की दरगाह थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों से चरस, एमडी, स्मैक बरामद हुई है। पुलिस को प्रारंभिक पूछताछ में दोनों आरोपियों ने मादक पदार्थ अपने उपयोग में लेने के लिए खरीदना बताया। मामले की जांच कोतवाली थाना अधिकारी सतेंद्र नेगी को सौंपी गई है।
थाना अधिकारी दलवीर सिंह फौजदार ने बताया कि देर रात सूचना मिली कि थाना क्षेत्र में दो व्यक्तियों के पास मादक पदार्थ और धारदार हथियार है। मामले की सूचना पर टीम का गठन किया गया और कार्रवाई के निर्देश दिए। टीम ने लालाजी का मकान लाखन कोटडी रोड दरगाह पर दो संदिग्ध लोगों की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान युसूफ आसिफ के कब्जे से एक धारदार चाकू व 14 ग्राम चरस बरामद हुई। वही दूसरे संदिग्ध व्यक्ति तसरीफ साबिर बैग के पास से 5 ग्राम स्मैक और 4 ग्राम एमडी बरामद हुई। दोनों आरोपियों से पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ और धारदार चाकू को जब्त कर दोनों को गिरफ्तार किया गया।