भरतपुर। विप्र फाउंडेशन शिक्षा प्रकोष्ठ के तत्वाधान मे राष्ट्र निर्माण मे शिक्षक की भूमिका एवं शिक्षक रत्न सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बृज भाषा आकादमी के अध्यक्ष प्रो. आर.के शर्मा ने की कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि संभागीय संस्कृत शिक्षा अधिकारी हरिओम गौतम रहे।
कार्यक्रम मे कोंग्रेस नेता धर्मेंद्र शर्मा पेंशनर सामज के जिला अध्यक्ष डोरीलाल शर्मा बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष गंगाराम पाराशर अतिथि के रूप मे मौजूद रहे। सर्वप्रथम् मंचासीन अतिथियों ने भगवान परशुराम माँ सरस्वती एवं डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया।
विप्र फाउंडेशन शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष भूदेव प्रासद शर्मा, अनिल भारद्वाज केदारनाथ पाराशर, प्रदेश सचिव नेत्रकमल मुदगल, विप्र फाउंडेशन भरतपुर के जिला अध्यक्ष डॉ.सुशील पाराशर ,विप्र फाउंडेशन युवा प्रदेशाध्यक्ष इन्दुशेखर शर्मा एवं शिक्षा प्रकोष्ठ भरतपुर जिलाध्यक्ष गीतम शर्मा पीडयानी ने मंचासीन अतिथियों का माला अंगवस्त्र एवं विप्र फाउंडेशन शिक्षा प्रकोष्ठ का प्रतिक चिन्ह देकर स्वागत अभिनंदन किया।
मंचासीन अतिथियों ने विचार गोष्ठी पर अपने अपने विचार व्यक्त किये उसके उपरान्त मधु शर्मा, निरुपम गोयल, रेखारानी शर्मा, केशरी सिंह , सुभाष कुंतल, रवी बसवाल, दिवाकर तेंगुरिया, नूतन शर्मा, दीपिका शर्मा, सतवीर सिंह, मनीष शर्मा, मुकेश शर्मा ,भागचंद जैन, विष्णु कुमार शर्मा, पवन कुमार शर्मा,विनय कुमार शर्मा,मनीष उपाध्याय, गृजेश शर्मा आदि 25 शिक्षकों प्रशस्ती पत्र एवं अंग वस्त्र पहिना कर शिक्षक रत्न से सम्मानित किया गया। इनके अलावा बृज भाषा अकादमी के सदस्य अशोक गुप्ता का भी विप्र फाउंडेशन शिक्षा प्रकोष्ठ का स्मृति चिन्ह भेट कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर टेक्नोलॉजी पार्क के निदेशक डॉ.आलोक शर्मा, केशव देव शर्मा, मदन मोहन शर्मा, शिव दयाल कटारा, लोकेश मुदगल, विवेक शर्मा, गौरव शर्मा, आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल भारद्वाज ने किया कार्यक्रम समापन पर आभार शिक्षा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष गीतम शर्मा पीडयानी ने व्यक्त किया।