बांसवाड़ा: विप्र फाउंडेशन बांसवाड़ा द्वारा शिक्षक दिवस के उपलक्ष में नटवरलाल त्रिवेदी पूर्व प्रधान पंचायत समिति तलवाड़ा का सम्मान किया गया। जिला संरक्षक मंडल अध्यक्ष जयप्रकाश पंड्या और जिलाध्यक्ष योगेश जोशी के सानिध्य में जिला संरक्षक मंडल सचिव ललित कुमार जोशी , जिला महामंत्री नवनीत त्रिवेदी , नगर महामंत्री प्रदीप शर्मा , कोषाध्यक्ष के के शुक्ला , नगर मंत्री लोकेश आचार्य , जिला प्रवक्ता अमित शुक्ला ने त्रिवेदी के घर जाकर उनके द्वारा राजनीति जीवन में असंख्य लोगो को शिक्षक बनाने के में अतुलनीय योगदान और समाज सेवा में अपना सर्वस्व समर्पण करने हेतु शिक्षक दिवस के पावन अवसर पर शॉल, उपर्णा, श्रीफल और पुष्पमाला के द्वारा सम्मान किया गया । उक्त जानकारी जिला प्रवक्ता अमित शुक्ला ने दी ।
विप्र फाउंडेशन बांसवाड़ा ने शिक्षक दिवस पर वरिष्ठ राजनीतिज्ञ, समाज सेवी और पूर्व प्रधान त्रिवेदी का किया सम्मान
