विप्र फाउंडेशन भरतपुर ने बांधे पक्षियों के लिए पानी के परिंडे

भरतपुर: विप्र फॉउंडेशन भरतपुर के तत्वाधान में पंडित सुंदर लाल बगीची परशुराम चौराहा सर्कुलर रोड़ पर इस भीषण गर्मी में पंछियों के लिए परिंडे बांधे गए। विप्र फाउंडेशन भरतपुर के जिलाध्यक्ष डॉ.सुशील पाराशर ने बताया आज से 31 जून तक विप्र फॉउंडेशन भरतपुर बेजुबान पंछियों के दाना पानी के लिए सभी सार्वजनिक स्थानो व प्रत्येक विप्र फाउंडेशन पदाधिकारियों के घरों पर परिंडे बाधने का प्रकल्प चलाया जाएगा आज पंडित सुंदर लाल की बगीची पर पंछियों के दाना पानी के लिए 11 परिंडे बांधे गए है। इस अवसर पर विप्र फॉउंडेशन के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष गंगाराम पाराशर युवा प्रदेशाध्यक्ष इन्दुशेखर शर्मा प्रदेश महामंत्री देवाशीष भारद्वाज प्रदेश सचिव बृजभूषण पाराशर प्रदेश सचिव युवा प्रशांत उपमन जिलाध्यक्ष युवा मनीष तिवारी गौरी शंकर शर्मा,जिला महामंत्री अजीत भारद्वाज गावडी, संजीव तिवारी, भोला पंडित आदि उपस्तिथ रहे।

27e19a38 04a6 4a7f b37c 39e62835ffbe

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *